JNU में किस कोर्स की रहती है भारी डिमांड JNU न सिर्फ देश की बल्कि दुनिया की सबसे बेहतरीन यूनिवर्सिटी में से एक है चलिए आज हम आपको बताते हैं कि JNU में किस कोर्स की रहती है भारी डिमांड JNU में कुछ ऐसे कोर्स हैं, जिसमें देश के साथ विदेश के छात्र पढ़ने आते हैं अगर यूजी कोर्स की बात करें तो इसमें विदेशी भाषा सीखने की डिमांड काफी ज्यादा है इसमें बीए (ऑनर्स) जर्मन, बीए (ऑनर्स) रसियन, बीए (ऑनर्स) स्पैनिश और बीए (ऑनर्स) इन जैपनिज है इसके अलावा बीए (ऑनर्स) इन अरेबिक और बीए (ऑनर्स) परसियन की भी काफी डिमांड रहती है अगर आपको पीजी लेवल का कोर्स करना है तो इसके लिए आपको अच्छी तैयारी करनी होगी जेएनयू में M.A. International Relations की भारी डिमांड रहती है इसके अलावा हिंदी के कोर्स के लिए भी यहां काफी डिमांड रहती है