कौन हैं बिश्नोई समाज की पहली महिला IAS अधिकारी?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: @pari.bishnoii

बिश्नोई समाज अपने पर्यावरण संरक्षण के लिए जाना जाता है

Image Source: @pari.bishnoii

पेड़ पौधों और पशुओं की सेवा करने वाला बिश्नोई समाज पढ़ाई लिखाई में भी काफी अव्वल है

Image Source: @pari.bishnoii

आज हम आपको बताते हैं कौन हैं विश्नोई समाज की पहली महिला IAS अधिकारी

Image Source: @pari.bishnoii

बिश्नोई समाज की पहली महिला आईएएस अधिकारी परी बिश्नोई हैं

Image Source: @pari.bishnoii

परी बिश्नोई ने महज 23 साल की उम्र में यह मुकाम हासिल किया था

Image Source: @pari.bishnoii

इनका जन्म राजस्थान के बिकानेर में 26 फरवरी 1996 को हुआ था

Image Source: @pari.bishnoii

एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपनी आईएएस की ड्रीम के बारे में बताया था

Image Source: @pari.bishnoii

उन्होंने कहा था कि जब वो 12वीं में थीं तभी उन्होंने आईएएस बनने का ठान लिया था

Image Source: @pari.bishnoii

बता दें कि परी ने डीयू में ग्रेजुएशन के दौरान प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयारी शुरू कर दी थी

Image Source: @pari.bishnoii