कैसे करें GATE एग्जाम की तैयारी

ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE)एग्जाम साइंस स्ट्रीम के स्टूडेंट्स के लिए होती है

GATE एग्जाम क्रैक करने के बाद,स्टूडेंट्स IIT और NIT में MTech कर सकते हैं

अच्छा स्कोर करने के लिए पिछले 15 सालों के GATE पेपर्स को हल करें

जरूरी टॉपिक्स और सवालों के पैटर्न को समझें

महत्वपूर्ण टॉपिक्स को मार्क करने के बाद,उनकी तैयारी में कोई कसर न छोड़ें

आप इन पर अधिक समय दें,लेकिन बाकी टॉपिक्स को नजरअंदाज न करें

तैयारी के दौरान छोटे-छोटे नोट्स बनाएं, ताकि रिवीजन करना आसान हो जाए

ऑनलाइन टेस्ट सीरीज जॉइन करें

इससे GATE सवाल हल करने और परीक्षा की प्रैक्टिकल जानकारी मिलेगी