शिवांगी जोशी ज्यादा पढ़ी लिखी हैं या कुशाल टंडन?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: @shivangijoshi18

शिवांगी जोशी और कुशाल टंडन के अफेयर की खबरें लंबे समय से चर्चा में हैं

Image Source: @shivangijoshi18

शिवांगी जोशी और कुशाल टंडन ने बरसातें सीरियल में साथ काम किया था

Image Source: @shivangijoshi18

तब से ही यह जोड़ी न सिर्फ ऑनस्क्रीन बल्कि ऑफस्क्रीन भी हिट हुई है

Image Source: @shivangijoshi18

ऐसे में आइए आज हम आपको बताते हैं कि शिवांगी जोशी ज्यादा पढ़ी लिखी हैं या कुशाल टंडन

Image Source: @shivangijoshi18

शिवांगी जोशी उम्र में कुशाल टंडन से 13 साल छोटी हैं

Image Source: @shivangijoshi18

शिवांगी 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में नायरा का रोल करने के बाद से सभी की फेवरेट बन गईं

Image Source: @shivangijoshi18

उन्होंने देहरादून के पाइन हॉल स्कूल से 12वीं तक की पढ़ाई की है

Image Source: @shivangijoshi18

वहीं कुशाल ने अपनी स्कूली पढ़ाई स्किनडीए स्कूल ग्वालियर से पूरी की है

Image Source: @therealkushaltandon

साथ ही कुशाल टंडन ने ग्रेजुएशन भी किया है, जिसकी डिग्री कुशाल ने 'हंस राज कॉलेज' से प्राप्त की है

Image Source: @therealkushaltandon