CBI, CID के साथ काम करना है तो ये पढ़ाई करें

CBI या CID अधिकारी सबसे मुश्किल केस की जांच करते हैं

CBI या CID के साथ काम करने के लिए ग्रेजुएशन की डिग्री आवश्यक होती है

CBI में भर्ती के लिए विभागीय परीक्षा, SSC CGL, और UPSC परीक्षा होती है

जनरल कैटेगरी के लिए उम्र 20 से 30 वर्ष होनी चाहिए

जबकि OBC और SC/ST के लिए 20 से 33 और 20 से 35 वर्ष होनी चाहिए

ग्रेजुएशन के बाद, SSC CGL या UPSC सिविल सर्विसेस परीक्षा में पास करना आवश्यक है

CBI परीक्षा की तैयारी के लिए अध्ययन सामग्री और मॉक टेस्ट का उपयोग करें

SSC CGL परीक्षा में सफल होने पर आपको ग्रेड-B या ग्रेड-C पद के लिए चुना जाएगा

UPSC में सफल होने पर आपको ग्रेड-A जैसे स्पेशल डायरेक्टर के पद के लिए अवसर मिलेगा