आइए जानते हैं भारत का सबसे महंगा स्कूल कौन-सा है

भारत का सबसे महंगा स्कूल द दून स्कूल है

द दून स्कूल उत्तराखंड के देहरादून में स्थित है

इस स्कूल का सालाना फीस 10 लाख से लेकर 11 लाख रुपये है

ये स्कूल देहरादून के माल रोड में स्थित है

जबकि दुसरे नंबर पर द सिंधिया स्कूल है

इस स्कूल की स्थापना महाराजा माधव राज सिंधिया ने 1897 में की थी

ये स्कूल मध्यप्रदेश के ग्वालियर में स्थित है

देश के जाने-माने बिजनेसमैन मुकेश अंबानी भी इसी स्कूल से पढ़े हैं

भारत का पहला अंतरराष्ट्रीय स्कूल Ecole Mondial जो मुंबई में स्थित है