दिल्ली के कई स्कूलों की फीस काफी ज्यादा है

महंगे स्कूलों में पहले नंबर पर आर्मी पब्लिक स्कूल धौला कुआं है

इस स्कूल की स्थापना सन 1953 में हुई थी

महंगे में दूसरे नंबर पर भारती पब्लिस स्कूल है

दिल्ली में इस स्कूल की दो ब्रांच हैं

इसका एक ब्रांच मयूर विहार में है, तो दूसरा स्वास्थ्य विहार में है

जबकि तीसरे नंबर पर जे एम इंटरनेशनल स्कूल है

इस स्कूल से कई टापर निकलते है

कुलाची हंसराज मॉडल स्कूल चौथे नंबर है

इसकी स्थापना साल 1972 में हुई थी