ये हैं भारत के 10 सबसे पुराने महिला कॉलेज भारत महिलाओं के उच्च शिक्षा के लिए शुरु से ही प्रयासरत रहा है ऐसे में आइए जानते भारत के उन 10 सबसे पुराने महिला कॉलेज के बारे में बेथ्यून कॉलेज भारत का सबसे पुराना महिला कॉलेज है जो 1849 में कोलकाता में स्थापित हुआ एलफिंस्टन कॉलेज , मुंबई जो 1856 में बना यह मुंबई के सबसे पुराने कॉलेजों में से एक है दिल्ली यूनिवर्सिटी का इंद्रप्रस्थ कॉलेज फॉर वुमेन को भी सबसे पुराने कॉलेज के रुप में जाना जाता है श्रीमती नाथी बाई दामोदर थाकसी(एसएसडीटी) जिसे प्रसिद्ध समाज सुधारक धोंडो केशव कर्वे नेबनवाया था लेडी श्रीराम कॉलेज यह देश के सबसे प्रतिष्ठित महिला कॉलेजों में से है इसकी स्थापना 1965 में हुई थी होलकर महिला कॉलेज इंदौर(1930),पटना महिला कॉलेज(1940),सेंट टेरेसा कॉलेज कोच्ची आदि हैं पंडित महामना मदन मोहन मालवी द्वरा स्थापित B.H.U महिला महाविद्यालय भी है