IAS की कोचिंग का गढ़ है भारत का यह राज्य

UPSE के जरिए हर साल सिविल सर्विस का परीक्षा कराया जाता है

यह परीक्षा देश की ही नहीं दुनिया की कठिनतम परीक्षाओं में से एक है

ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि IAS की कोचिंग का गढ़ है भारत का यह राज्य

भारत में IAS की कोचिंग के लिए सबसे प्रसिद्ध राज्य दिल्ली है

यहां कई कोचिंग संस्थान स्थित हैं जो UPSC परीक्षा की तैयारी में मदद करते हैं

दिल्ली में राजेंद्र नगर और मुखर्जी नगर कोचिंग हब के रूप में जाने जाते हैं

विजन IAS, वाजीराम और रवि और फोरम IAS जैसे संस्थान यहां स्थित है

दिल्ली में कोचिंग संस्थानों की संख्या और गुणवत्ता के कारण इसे कोचिंग का गढ़ माना जाता है

यहां के संस्थान छात्रों को प्रीलिम्स, मेन्स और इंटरव्यू की तैयारी कराते हैं