विकास दिव्यकीर्ति सर देश जाने-माने ट्यूटर्स और करियर काउंसलर हैं उन्होंने 'दृष्टि आईएएस' नाम का कोचिंग संस्थान भी स्थापित किया है यह संस्थान यूपीएससी की तैयारी के लिए जाना जाता है आप भी IAS बनना है तो विकास दिव्यकीर्ति इन टिप्स को फॉलो करें सही रणनीति बनाना बहुत ज़रूरी है ग्रेजुएशन में अपने पसंद के विषय का चयन करें यूपीएससी का सिलेबस अच्छी तरह से देखें टाइम टेबल बनाएं करंट अफेयर्स और न्यूजपेपर पर फोकस करें NCERT की किताबों का अध्ययन शुरू करें