उत्तर प्रदेश में बीते दिनों हुई लगातार बारिश के बाद अब शीतलहर और ठंड में बढ़ोतरी देखी जा रही है बता दें, बीते 24 घंटे में 10 किलोमीटर की रफ्तार से चल रही हवाओं ने लोगों को इस ठंड में पहली बार कड़ाके की शीतलहर का एहसास कराया है सुबह शाम घने कोहरे के बीच दोपहर के समय निकलने वाले धूप से लोगों को जरूर राहत मिल रही है लेकिन कल के बाद से वाराणसी सहित आसपास के जनपद में शीतलहर का सबसे ज्यादा प्रभाव देखा जा रहा है इसकी वजह से देर शाम के बाद ही लोग अपने कामका ज से लौट कर घर में दुबकने को भी मजबूर हो रहें हैं IMD के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक वाराणसी, गाजीपुर, चंदौली सुल्तानपुर जौनपुर आसपास के जनपद में हवाओं के चलने का दौर जारी रहेगा साथ ही कोहरे और शीतलहर का जबरदस्त प्रभाव भी देखा जाएगा इसके अलावा वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से आने वाले समय में एक बार फिर पूर्वांचल में बारिश हो सकती है जिसकी वजह से ठंड और ज्यादा बढ़ सकती है IMD के मुताबिक, आज वाराणसी का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 20 -21 डिग्री सेल्सियस रहेगा इसके अलावा वाराणसी सहित आसपास के जनपद में 8 से 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी