शराब पीना सेहत के लिए अच्छा नहीं होता है कुछ लोग तो सुबह सुबह उठते ही शराब पीते हैं लेकिन खाली पेट शराब पीना काफी नुकसानदेह होता है पीने से पहले कुछ खाने से पेट में शराब धीरे-धीरे अवशोषित होती है खाली पेट शराब पीने से शराब रक्त प्रवाह में जल्दी अवशोषित हो जाती है खाली पेट शराब पीने से कई दिक्कतें होती हैं शरीर का पल्स रेट गिर जाता है ब्लड प्रेशर भी ऊपर नीचे हो जाता है कुछ मामलों में इससे शरीर का कोई पार्ट डैमेज हो जाता है ऐसा करना जानलेवा भी साबित हो सकता है