अंडा वेज है या नॉनवेज? ये बहस बहुत पुरानी है सबकी अपनाी-अपनी राय है अंडे के बारे में कुछ लोग इसे एगिटेरियन की श्रेणी में मानते हैं अगर नॉनवेज का मतलब मीट होता है तो इस लिहाज से अंडा नॉनवेज नहीं अंडा चिकन से आता है पर इसे पाने के लिए चिकन को मारा नहीं जाता जानवरों से आने वाला हर खाना नॉनवेज नहीं क्योंकि ऐसे तो दूध भी नॉनवेज होता ज्यादातर अंडे अनफर्टिलाइज होते हैं इसलिए इनसे चिकन नहीं निकलता ये बहस छोड़िये और पोषण से भरे अंडे खाइये