मिस्र में एक ममी मिली है इस ममी की जीभ और दिल सोने का है इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि पहले लोग कितना सोना पहना करते थे दरअसल, मिस्र में पुरातत्वविदों ने खोज मे इस ममी को पाया है इस प्राचीन ममी के मुंह में सोने की ठोस जीभ पाई गई है इसके साथ ही, कब्र में 21 विभिन्न डिजाइन के 49 ताबीज मिले हैं इस ममी में एक सोने का मास्क, और सीने में सोने का दिल मिला है रिपोर्ट के मुताबिक, इस ममी को 2300 साल पुराना बताया गया है इस ममी को देखने के बाद हर कोई हैरान रह गया है साथ ही ममी के साथ और कई कीमती चीजें भी मिली हैं