गौहर खान हर लुक में कहर ढाती हैं. गौहर खान के हुस्न का जलवा सोशल मीडिया पर छाया रहता हैं. एक्ट्रेस देसी हो या वेस्टर्न हर लुक को कैरी करना बखूबी जानती हैं. गौहर खान अपने स्टालिश लुक को लेकर जानी जाती हैं. ईद पर खूबसूरत दिखने के लिए आप येलो शरारा लुक ट्राई कर सकती हैं. ब्लू कलर के गाउन में एक्ट्रेस बला की खूबसूरत लग रही हैं. ईद के मौके पर आप आउटफिट के लिए गौहर के लुक कॉपी कर सकती हैं. हर लुक में गौहर खान बेहद गॉर्जियस लग रही हैं. गौहर खान का फैशन सेंस भी शानदार हैं. ईद पर अनारकली सूट भी आपके लुक में चार चांद लगा देगा.