पवित्रा पुनिया पिछले काफी लंबे वक्त से एजाज खान को डेट कर रही थीं

हालांकि, अब पवित्रा का एजाज से ब्रेकअप हो चुका है

पवित्रा और एजाज की तरफ से अब ऑफिशियल बयान भी सामने आ चुका है

एजाज के संग पवित्रा 4 साल तक रिलेशनशिप में थीं

रिपोर्ट की मानें तो दोनों की सगाई हो चुकी थी

2022 में पवित्रा कई तस्वीरों में इंगेजमेंट रिंग फ्लॉन्ट करती दिखी थी

ब्रेकअप पर रिएक्ट करते हुए पवित्रा ने कहा कि यहां कुछ भी परमानेंट नहीं होता है

सबकी एक लाइफ होती है, यही चीज रिश्ते को लेकर भी होती है

ब्रेकअप की वजह दोनों की कंपैटिबिलिटी को बताया गया

पवित्रा और एजाज की उम्र में 11 साल का फसला था