एजाज खान की शरुआती जिंदगी काफी स्ट्रगल भरी थी वहीं, एक्टर अपनी रील लाइफ में कॉन्ट्रोवर्सी में घिरे रहे 3 साल की उम्र में ही एजाज के माता-पिता का तलाक हो गया था एजाज खान ने साल 1999 में तक्षक फिल्म से कैरियर की शुरुआत की थी अपने करियर में एजाज करीब 50 टीवी शो में काम कर चुके हैं वहीं, एक्टर के कई एक्ट्रेसेस के साथ रिलेशनशिप की खबरें भी आईं हैं एजाज ने मशहूर एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी को को डेट किया साल 2010 में अनीता से एजाज का ब्रेक-अप हो गया वहीं, निधि कश्यप के साथ एजाज खान रिलेशनशिप में आए इस रिलेशनशिप में एक्टर पर रेप का आरोप भी लगा अब एजाज खान पवित्रा पुनिया के साथ रिलेशनशिप में हैं इस कपल ने अब तक शादी नहीं की है