दिल्ली में कितनी सीटों पर जीतेगी AAP? अरविंद केजरीवाल ने बता दिया राजधानी दिल्ली में साल 2025 में फरवरी में विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि उनकी आम आदमी पार्टी (AAP) पिछले दो चुनावों से भी ज्यादा सीटों के साथ जीत दर्ज करेगी. साल 2020 में आम आदमी पार्टी को दिल्ली विधानसभा चुनावों में 70 में से कुल 62 सीटें मिली थीं, जबकि बीजेपी ने सिर्फ 8 सीटों पर अपनी जीत दर्ज की थी. साल 2015 में हुए चुनावों में बीजेपी ने 3 सीटें जीतीं, जबकि आम आदमी पार्टी ने कुल 67 सीटों पर जीत हासिल की थी. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पूर्वी दिल्ली के विश्वास नगर में पिछले दस सालों से बीजेपी के विधायक हैं. उन्होंने कहा कि इस बार विश्वास नगर की सीट पर आम आदमी पार्टी जीत हासिल करने का प्रयास करेगी. आम आदमी पार्टी दिल्ली के विधानसभा के चुनाव के लिए अपने 20 उम्मीदवारों की दो लिस्ट जारी कर चुकी है. बीजेपी और कांग्रेस की तरफ से अभी तक उनके उम्मीदवारों कोई सूची जारी नहीं हुई है. चुनाव आयोग की ओर से दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान अभी तक नहीं किया गया है.