जम्मू और कश्मीर चुनाव के दूसरे चरण में 26 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी



केंद्र शासित प्रदेश (यूटी) में सेकेंड फेज के इलेक्शन में 239 कैंडिडेट मैदान में हैं



'एडीआर' के डेटा से पता चला है कि कुल 131 उम्मीदवार (55%) करोड़पति हैं



जम्मू और कश्मीर में 24 ऐसे उम्मीदवार हैं, जिनकी संपत्ति 10 करोड़ से अधिक है



36 कैंडिडेट्स के पास 5 करोड़ से ज्यादा तो 71 के पास 1 करोड़ से अधिक संपत्ति है



जम्मू और कश्मीर में 98 निर्दलीय उम्मीदवारों में से 45 करोड़पति कैंडिडेट्स हैं



दूसरे चरण में सबसे अमीर उम्मीदवार जेकेएपी से सैयद मो अल्ताफ बुखारी (165 करोड़) हैं



इस फेज में दूसरे नंबर पर सबसे अमीर कैंडिडेट ताकिर हमीद कर्रा (148 करोड़+) हैं



अमीरी के मामले में इस फेज में तीसरे नंबर पर मुश्ताक गुरू (94 करोड़+) हैं.



करोड़पतियों की लिस्ट में 13 भाजपाई, 6 कांग्रेस और 18 एनसी के करोड़पति उम्मीदवार हैं