महाराष्ट्र के मुंबई में उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट पर मुकाबला न सिर्फ दिलचस्प रहा, बल्कि धड़कने बढ़ाने वाला भी था



इस रोमांचक मुकाबले में शिवसेना के दोनों गुट ही आमने सामने थे. उद्धव गुट के अमोल कीर्तिकर और एकनाथ शिंदे गुट के रवींद्र दत्ताराम वायकर मैदान में थें



मतगणना के दौरान दोनों के बीच मुकाबला बहुत करीबी था. पहले अमोल कीर्तिकार एक वोट से जीत गए, लेकिन रीकाउंटिंग के बाद पूरा गेम चेंज हो गया



रवींद्र वायकर की आपत्ति पर दोबारा काउंटिंग हुई, जिसमें अमोल कीर्तिकार से उनके 48 वोट ज्यादा निकले



रवींद्र वायकर को विजेता घोषित किया गया, लेकिन उद्धव गुट ने इसे लेकर काफी हंगामा भी किया



चुनाव आयोग के हिसाब से रवींद्र वायकर को 4,52,644 लाख वोट मिले हैं



शिवसेना उद्धव गुट के अमोल कीर्तिकर को चुनाव आयोग के मुताबिक 4,52,596 वोट मिले हैं



उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र में गड़बड़ी का आरोप लगाया है, उनका कहना है कि उनकी पार्टी और सीटें जीत सकती थी



उन्होंने कहा कि अमोल कीर्तिकर की काउंटिंग में गड़बड़ी हुई है



अमोल कीर्तिकर के पिता गजानन कीर्तिकर एकनाथ शिंदे गुट में हैं