महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव पर इलेक्टोरल एज का प्री पोल सर्वे आया है.

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: PTI

इसमें MVA के बहुमत मिलता नजर आ रहा है.

सर्वे के अनुसार राज्य की 288 विधानसभा सीटों में से एमवीए को 157 सीटें मिल सकती है.

Image Source: PTI

एमवीए में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी हो सकती है, जिसे 68 सीट मिलने का अनुमान है.

सर्वे में एनसीपी (एसपी) को 44, शिवसेना (यूबीटी) को 41 सीटें दी गई है.

इलेक्टोरल एज प्री पोल सर्वे की मानें तो महायुति 117 सीटों पर सिमट सकती है.

Image Source: PTI

बीजेपी 79 सीट, शिवसेना (शिंदे) को 23 सीटें, एनसीपी को 14 सीटें मिल सकती है.

Image Source: PTI

सपा ने महाराष्ट्र में 9 उम्मीदवारों का नामांकन कराया है.

Image Source: PTI

सर्वे के मुताबिक उन्हें सिर्फ एक सीट मिल सकती है.

Image Source: PTI