महाराष्ट्र में चुनावी सरगर्मी

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले सी वोटर का सर्वे सामने आया है, जिसने महायुती सरकार की चिंता बढ़ा दी है.

Published by: एबीपी लाइव डेस्क
Image Source: PTI

51% लोग मौजूदा सरकार से नाराज

सर्वे के मुताबिक, 51.3% लोगों ने कहा कि वे मौजूदा शिंदे-बीजेपी सरकार से नाखुश हैं और बदलाव चाहते हैं.

Image Source: PTI

इतने लोग सरकार को दे रहे समर्थन

41% लोग दोबारा सरकार का समर्थन कर रहे हैं, जबकि 3.7% नाराजगी के बावजूद बदलाव नहीं चाहते.

Image Source: PTI

मुख्यमंत्री पद के लिए जनता की पसंद

सीएम पद के लिए सबसे ज्यादा समर्थन 27.6% के साथ एकनाथ शिंदे को मिला. उद्धव ठाकरे 22.9% के साथ दूसरे स्थान पर हैं.

Image Source: PTI

देवेंद्र फडणवीस भी सीएम रेस में

जबकि देवेंद्र फडणवीस को 10.8% लोगों का समर्थन मिला.

Image Source: PTI

सरकार के प्रदर्शन पर राय

52.5% लोगों ने सरकार के प्रदर्शन को अच्छा माना, जबकि 23.2% लोगों ने इसे खराब बताया. 21.5% ने इसे औसत कहा

Image Source: PTI

चुनाव को प्रभावित करने वाले अहम मुद्दे

23% लोगों ने मराठा आरक्षण को प्रमुख मुद्दा माना, जबकि 12.2% ने पीएम मोदी के प्रदर्शन को. स्लम पुनर्विकास, सरकारी अस्पतालों की स्थिति और राज्य की आर्थिक स्थिति जैसे मुद्दे भी अहम माने गए.

Image Source: PTI

नतीजों का असर

यह सर्वे आगामी चुनाव परिणामों में बड़ा असर डाल सकता है और महायुती सरकार के लिए चेतावनी है कि जनता की नाराजगी को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता

Image Source: PTI