महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले सी वोटर का सर्वे सामने आया है, जिसने महायुती सरकार की चिंता बढ़ा दी है.
सर्वे के मुताबिक, 51.3% लोगों ने कहा कि वे मौजूदा शिंदे-बीजेपी सरकार से नाखुश हैं और बदलाव चाहते हैं.
41% लोग दोबारा सरकार का समर्थन कर रहे हैं, जबकि 3.7% नाराजगी के बावजूद बदलाव नहीं चाहते.
सीएम पद के लिए सबसे ज्यादा समर्थन 27.6% के साथ एकनाथ शिंदे को मिला. उद्धव ठाकरे 22.9% के साथ दूसरे स्थान पर हैं.
जबकि देवेंद्र फडणवीस को 10.8% लोगों का समर्थन मिला.
52.5% लोगों ने सरकार के प्रदर्शन को अच्छा माना, जबकि 23.2% लोगों ने इसे खराब बताया. 21.5% ने इसे औसत कहा
23% लोगों ने मराठा आरक्षण को प्रमुख मुद्दा माना, जबकि 12.2% ने पीएम मोदी के प्रदर्शन को. स्लम पुनर्विकास, सरकारी अस्पतालों की स्थिति और राज्य की आर्थिक स्थिति जैसे मुद्दे भी अहम माने गए.
यह सर्वे आगामी चुनाव परिणामों में बड़ा असर डाल सकता है और महायुती सरकार के लिए चेतावनी है कि जनता की नाराजगी को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता