महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी सरकार? फालोदी सट्टा बाजार ने कर दी भविष्यवाणी

Image Source: PTI

फालोदी सट्टा बाजार के अनुसार महाराष्ट्र में महायुति (एनडीए) की सरकार बनसकती है

Image Source: PTI

288 सीटों वाले इस राज्य में महायुति गठबंधन को 143-146 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि गठबंधन में बीजेपी को अकेले 90 सीटें मिलती दिख रही हैं

Image Source: PIXABAY

सट्टा बाजार में महाविकास आघाड़ी का भाव 1 रुपये का है, वहीं महायुति का भाव 40 पैसे का चल रहा है

Image Source: X/ Eknath Shinde - एकनाथ शिंदे

झारखंड में भी सट्टा बाजार के अनुसार एनडीए अपनी सरकार बनाती नजर आ रही है

Image Source: X/BJP

सट्टा बाजार ने 81 सीटों वाले झारखंड़ में एनडीए को 44-46 से सीटें मिलने का अनुमान जताया है

Image Source: X/BJP

महाराष्ट्र की तरह ही झारखंड़ में भी एनडीए का भाव 40 पैसे चल रहा है

Image Source: X/Vinay Tendulkar

दोनों राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के नतीजे 23 नवबंर को जारी किए जाऐंगे

Image Source: X/Narendra modi

इसके साथ ही यूपी और राजस्थान में हुए उपचुनाव के नतीजे भी 23 नवबंर को जारी होगें

Image Source: X/Yogi Adityanath

चुनाव नतीजों से पहले आए एग्जिट पोल के अनुसार महाराष्ट्र और झारखंड़ में एनडीए अपनी सरकार बना सकती है

Image Source: X/BJP