एनडीए या इंडिया अलाइंस किस गठबंधन से जुडेंगे आरसीपी सिंह ?

Published by: एबीपी न्यूज़ डेस्क
Image Source: PTI

पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने गठबंधन को लेकर कहा कि वह इस सोच समझकर फैसला लेंगे.

Image Source: PTI

आरसीपी सिंह लगभग छह सप्ताह पहले आसा नाम से अपनी एक नई पार्टी बनाई है. ऐसे में उनके पास INDIA गठबंधन और एनडीए दोनों में ही शामिल होने का रास्ता खुला है.

Image Source: X/ RCP Singh

उन्होंने कहा, 'मैं बिल्कुल ओपन हूं. मुझे दोनों (एनडीए या इंडिया अलायंस ) पसंद हैं. मेरे मन में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है.'

Image Source: PTI

नालंदा में स्थित मुस्तफापुर में अपने पैतृक आवास में हुई प्रेंस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने आगे कहा कि 'आसा' पार्टी मजबूत होगी तो देखेंगे कौन किसके लायक समझता है.

Image Source: X/ RCP Singh

आरसीपी सिंह ने अपनी पार्टी को लेकर कहा कि हम लोग संगठन के लोग हैं और संगठन की नींव कैसे मजबूत होगी इसके लिए काम कर रहे हैं.

Image Source: X/ RCP Singh

2025 में होने जा रहे बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कि हम लोग अब जमीनी स्तर पर जाकर अपनी पार्टी को मजबूत करेंगे.

Image Source: X/ RCP Singh

प्रेंस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यात्रा से जुड़े सवाल पर आरसीपी सिंह ने कहा कि हम मानते हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश बाबू ने अच्छे काम किए हैं, जिनसे महिलाओं को फायदा हुआ है.

Image Source: X/ RCP Singh

अपनी बात को पूरा करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश बाबू ने जो काम किए हैं. उसमें अभी और काम करने की गुंजाइश है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री से तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री बनने को लेकर भी सवाल पूछे गए, इस पर उन्होंने कहा कि हम कोई भविष्यकर्ता नहीं हैं. अगले साल बिहार का मुख्यमंत्री कौन बनेगा ये जनता तय करेगी.