अमेरिका के चार्ली स्पार्क नाम का एक इंसान स्पार्क्स वर्ल्ड फेमस शो नाम का एक सर्कस चलाता था

जिसमें मैरी नाम का एक एशियाई हाथी भी था

कहा जाता है कि एक दिन हाथी के महावत ने सर्कस छोड़ दिया

मैरी के महावत के जगह किसी दूसरे महावत को लाया गया

नए महावत और हाथी मैरी एक दूसरे को कुछ खास नहीं जानते थे

जिसकी वजह से दोनों के बीच तालमेल नहीं बैठ पा रहा था

एक दिन सर्कस के प्रमोशन के लिए शहर में परेड का आयोजन हुआ

परेड के दौरान रास्ते में मैरी खाने की चीजें देख उनकी ओर तेजी से आगे बढ़ने लगा

नए महावत मैरी को रोकने की पूरी कोशिश की, लेकिन वह नहीं रुका

इसलिए महावत ने मैरी के कान के पीछे भाला मार दिया

जिससे मैरी गुस्से से तिलमिला उठा और महावत को नीचे गिरा कर अपने पैरों से कुचल दिया

इसके बाद शहर के लोग सर्कस के मालिक से हाथी मैरी को फांसी देने की मांग करने लगे

आखिरकार लोगों की जिद के आगे सर्कस के मालिक को झुकना पड़ा

इसके बाद 13 सितंबर 1916 को क्रेन की मदद से हाथी को हजारों लोगों के बीच फांसी पर लटका दिया गया