क्या कभी आपने सोचा है हाथी दांत महंगा क्यों होता है? हाथी के दांत से महंगे आभूषण बनते हैं. इस वजह से हाथी दांत हमेशा महंगा बिकता है. हाथी के दांत से हार, चूड़ियां और बटन भी बनते हैं. अमीर लोग स्टेटस के चक्कर में इन्हें खरीदते हैं. हाथी दांत आसानी से उपलब्ध नहीं होता इसलिए इसकी कीमत ज्यादा होती है. अंधविश्वास भी हाथी दांत महंगा होने का एक कारण है. हालांकि, हाथी दांत का कारोबार गैरकानूनी है. हाथी के दांत का इस्तेमाल तस्करी में होता है. इसके लिए 'वन्यजीव संरक्षण अधिनियम' में दंड का प्रावधान है.