टेस्ला, स्पेस एक्स और ट्विटर जैसी कई कंपनियों के मालिक एलन मस्क किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं



वह अभी 175 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं



एलन मस्क विभिन्न मुद्दों पर मुखरता से राय देते हैं और यह बात उन्हें अन्य अमीरों से अलग बनाती है



अब एलन मस्क ने एक ऐसे मुद्दे पर बात की है, जो दुनिया भर के इन्वेस्टर्स को डरा रहा है



जी हां... यह मुद्दा है आर्थिक मंदी का और मस्क को लगता है कि मंदी आ चुकी है



मस्क का कहना है कि लगातार बैंक बर्बाद हो रहे हैं, और यह मंदी का संकेत है



ताजा बैंकिंग संकट में सबसे पहले सिलिकॉन वैली बैंक बंद हुआ



उसके बाद क्रेडिट सुईस और अब फर्स्ट रिपब्लिक बैंक इस सूची का हिस्सा बन चुका है



शेयर बाजारों में अफरा-तफरी मची हुई है, क्रूड ऑयल भी गिरता जा रहा है



ये तमाम संकेत एलन मस्क की बात को सच साबित करते हैं