ये तस्वीर है 14 साल के कैरन की, जो एलन मस्क की कंपनी SpaceX के लिए काम करेंगे.



स्पेसएक्स से जॉब ऑफर मिलने के बाद कैरन दुनिया के सबसे कम उम्र के स्पेस इंजीनियर बन गए हैं.



कैरन ने हाल ही में कंपनी का टेक्निकली चैलेंजिंग और फन इंटरव्यू क्लियर किया है. इसके बाद उसे यह जॉब ऑफर किया गया है.



जॉब मिलने पर कैरन ने कहा, 'मैं धरती की सबसे बेहतरीन कंपनी की टीम में बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर शामिल हो रहा हूं.'



कैरन ने कहा- स्पेसएक्स उन कंपनियों में से एक है, जो टैलेंट देखती हैं, उम्र नहीं.



अब वह दुनिया के सबसे टैलेंटेड व मशहूर कम्प्यूटर इंजीनियर्स के साथ काम करेंगे और स्पेसक्राफ्ट डिजाइन करने में मदद करेंगे.



कैरन काजी 14 साल की उम्र में ग्रैजुएशन पूरी कर चुके हैं.



आमतौर पर अमेरिका में 22 साल की उम्र में ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी होती है, लेकिन कैरन ने 14 साल की उम्र में ही कर ली.



कैरन लॉस एंजेलिस का रहने वाला है. वह 2 साल की उम्र में ही पूरे वाक्य बोलने लगा था.