इस लिस्ट में सबसे पहला नाम एल्विश यादव का आता है एल्विश ने बिग बॉस ओटीटी 2 से बाहर आते ही करोड़ों का घर अपने नाम कर लिया है इस लिस्ट में दूसरा नाम शहनाज गिल का आता है शहनाज ने बिग बॉस 13 से निकलते ही मुंबई में घर खरीदा था सुंबुल तौकीर खान का भी इस लिस्ट में नाम शामिल है बिग बॉस 16 से बाहर आते ही सुंबुल ने घर खरीदा था इस लिस्ट में शिव ठाकरे का भी नाम शामिल है बिग बॉस 16 से बाहर आते ही शिव ने नई कार खरीदी थी इस लिस्ट में प्रियंका चाहर चौधरी का भी नाम शामिल है प्रियंका ने बिग बॉस 16 ने निकलते ही एक कार की मालकिन बनी थी