दुनिया में एक से बढ़कर एक धनवान हुए हैं

इतिहास में एक ऐसा आदमी भी हुआ है, जो सबसे अमीर था

इस आदमी के पास एलन मस्‍क से भी ज्‍यादा दौलत थी

ये 14वीं सदी के अ‍फ्रीकी सम्राट मनसा मूसा थे

मनसा मूसा धरती पर अब तक का सबसे अमीर व्यक्ति है

कहा जाता है कि इसके पास करीब 400 अरब डॉलर की संपत्ति थी

मनसा मूसा अपनी उदारता और दयालुता के लिए फेमस था

उसके लिए गए फैसलों की पूरे इतिहास में प्रशंसा होती थी

मनसा मूसा हज यात्रा पर 18 टन सोना ले गया था

12000 नौकरों और 60,000 दासों के साथ वह मक्का पहुंचा था