इमरान हाशमी की वाइफ परवीन साहनी बेशक एक्ट्रेस नहीं हैं, लेकिन बेहद स्टाइलिश हैं हाल ही में इमरान हाशमी और उनकी वाइफ परवीन साहनी को साथ में स्पॉट किया गया इस दौरान इमरान हाशमी की वाइफ परवीन काफी स्टाइलिश और ग्लैमरस दिखाई दीं परवीन साहनी ने ग्रे स्पेगेटी टॉप के संग व्हाइट पैंट कैरी कर रखा था वहीं इमरान हाशमी ब्लैक टी और डेनिम में कैजुअल लुक में दिखाई दिए मालूम हो इमरान हाशमी अपनी वाइफ और बेटे से काफी प्यार करते हैं परवीन साहनी 12 साल के बेटे की मां हैं, लेकिन अभी भी काफी फिट हैं परवीन 41 साल की हैं, लेकिन उन्हें देख ये कहना गलत नहीं होगा कि उम्र उनके लिए सिर्फ एक नंबर है इमरान और परवीन एक दूसरे के संग स्कूल और कॉलेज के दिनों से हैं करीब 10 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद कपल ने 2006 में शादी कर ली