एमु शुतुरमुर्ग के बाद दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा पक्षी है

एमु का साइंटिफिक नाम ड्रोमियस नोवाहोलैंडिया है

एमु के पंख नहीं होते हालांकि यह बहुत तेज रफ्तार से भाग सकते हैं

इनकी रफ्तार 40 किमी प्रति घंटे की होती है

एमु दौड़ते हुए एक बार में 9 फिट लंबी छलांग लगा सकता है

इनका वजन 20 से 55 किलोग्राम तक होता है

एमु का जीवनकाल 12 से 20 साल का होता है

हालांकि यह पक्षी जंगल में सिर्फ 5 से 10 साल ही जी पाता है

एमु खासतौर पर ऑस्ट्रेलिया में पाया जाता है

यह सर्वाहारी होता है जो बीज फल कीड़े मकोड़े और छोटे पक्षियों को खाता है