एपिसोड की शुरुआत में श्रुति अनुज को रेस्टोरेंट बंद होने की बात बताएगी

श्रुति की ये बात सुनकर अनुज शॉक्ड हो जाएगा

दूसरी तरफ वनराज डिंपी के हिस्से को लेकर तोशू से बात करते नजर आएगा

वहीं हशमुख शाह जख्मी हालत में घर आएगा

वनराज बापूजी को ऐसी हालत देखकर परेशान हो जाएगा

वहीं बापूजी वनराज को गुंडे का दिया हुआ लेटर देंगे

वनराज पुलिस कंप्लेन करने जाएगा जहां तोशू उसे रोकने की कोशिश करेगा

वहीं वनराज पाखी को आरुष के साथ रंगे हाथों पकड़ लेगा

वनराज आरुष को पाखी से दूर रहने के लिए बोलेगा

वहीं दूसरी तरफ अनुज रेस्टोरेंट में यशदीप से बात करने जाएगा

जहां अनुज यशदीप से रेस्टोरेंट खरीदने की बात करेगा

वहीं अनुज की इस बात पर यशदीप रेस्टोरेंट में इन्वेस्ट करने की बात बोलेगा

दूसरी तरफ अनुपमा अपना कुकिंग कॉम्पिटिशन का ऑडिशन राउंड क्लीयर कर लेती है