एपिसोड की शुरुआत में अनुज अपने वॉलेट में अनुपमा की फोटो ढूंढते नजर आएगा

लेकिन पर्स में अनुपमा की जगह श्रुति की फोटो होगी

वहीं अनुपमा अनुज की फोटो देख बीते हुए पल याद करेगी

दूसरी तरफ वनराज बा से पाखी के बारे में बात करता हुआ नजर आएगा

वहीं अनुपमा डांस एकेडमी में डांस प्रैक्टिस करती नजर आएगी

इधर श्रुति अनुज को मंगलसूत्र पहनाने को बोलेगी

अनुज श्रुति को मंगलसूत्र पहनाने के टाइम अनुपमा के बारे में सोच रहा होगा

अनुपमा को सोचते हुए वो श्रुति को गले लगा लेगा

इधर डांस प्रैक्टिस करते हुए अनुपमा को चोट लग जायेगी

दूसरी तरफ आध्या को भी चोट लगेगी और उसे हॉस्पिटल लेकर जाएंगे

वहीं एक ही हॉस्पिटल में होंगे आध्या और अनुपमा