एपिसोड की शुरुआत में टीटू डिंपी को सच बताने की कोशिश करेगा वहीं श्रुति अनुज को लेकर परेशान होगी दूसरी तरफ डिंपी और काव्या अनुपमा को मेहंदी लगवाने के लिए बोलेंगे जिसपर वह मान जाएगी वहीं मेहंदी वाली अनुपमा से उसके हसबैंड का नाम पूछेगी जिसपर वनराज अनुज का नाम लेगा अंश अनुपमा को मेहंदी लगाने की जिद्द करेगा जिसपर अनुपमा मान जाएगी और अंश से मेहंदी लगवाएगी वहीं अनुपमा के हाथ की मेहंदी देखकर सभी घरवाले शॉक्ड हो जाएंगे अनुपमा अपने हाथ की मेहंदी देखेगी जिसमे अनुज का नाम लिखा होगा ये देखकर आध्या अंश पर गुस्सा करेगी वहीं अनुपमा के हाथ में अनुज का नाम देखकर श्रुति को गुस्सा आएगा