एपिसोड की शुरुआत में श्रुति आध्या और अनुज के इंडिया जाने से इमोशनल हो जाएगी वहीं अनुज श्रुति को अपना ध्यान रखने के लिए बोलेगा दूसरी तरफ बापूजी अनुपमा को शाह हाउस में रुकने के लिए बोलेंगे जिसपर वो उन्हें मना कर देगी वहीं वनराज अनुपमा को ताने मारता हुआ नजर आएगा दूसरी ओर अनुपमा देविका से मिलेगी देविका अनुपमा का मुंह मीठा कराएगी यशदीप अनुपमा को फोन करेगा जहां अनुपमा बीजी से यशदीप और उसकी तबियत के बारे में पूछेगी दूसरी ओर अनुपमा और देविका टीटू के बारे में बात करते नजर आएंगे वहीं अनुपमा को एक लड़की फोन करेगी और उसे मिलने के लिए बुलाएगी