अनुपमा सीरियल टीआरपी में नंबर वन पर रहता है

अनुपमा सीरियल में जल्द ही बहुत सारे ट्विस्ट आने वाले हैं

आइए आपको इन ट्विस्ट के बारे में बताते हैं

सबसे पहला ट्विस्ट ये है कि अनुपमा कुकिंग कॉम्पिटिशन में सिलेक्ट होगी

वहीं दूसरी ओर श्रुति अनुपमा को इंडिया भेजने की चाल चलेगी

इस शो में तीसरा ट्विस्ट ये है कि अनुपमा का होगा एक्सीडेंट

हाथ में प्लास्टर बांध कर कुकिंग शो में जाएगी अनुपमा

वहीं कुकिंग शो जीतकर पॉपुलर होगी अनुपमा

साथ ही अनुज नहीं अनुपमा खरीदेगी यशदीप का रेस्टोरेंट

वहीं आध्या को अपने करीब लाएगी अनुपमा