प्यार में ये हसीनाएं बन बैठीं ज्यादा उम्र के एक्टर की पत्नी डिंपल कपाड़िया ने राजेश खन्ना से शादी की उस वक्त डिंपल मात्र 16 और राजेश खन्ना 31 साल के थे संजय दत्त ने अपनी तीसरी शादी मान्यता से की मान्यता संजय से 19 साल छोटी हैं हेमा मालिनी धर्मेंद्र से 13 साल छोटी हैं शाहिद कपूर और मीरा की उम्र में 20 साल का फर्क है कबीर और इनकी वाइफ आज खुशहाल जीवन बीता रहे हैं परवान कबीर से 13 साल छोटी हैं दिलीप कुमार और सायरा बानो ने जब शादी की थी तब उनके बीच में 22 साल का अंतर था रणबीर और आलिया फेमस कपल्स में से एक हैं दोनों में 10 साल का अंतर है निक और प्रियंका के बीच 11 साल का अंतर है हालांकि यहां निक की उम्र उनसे 11 साल कम है सिद्धार्थ और कियारा बॉलीवुड का सबसे फेमस कपल हैं इन दोनों में 7 साल का अंतर है