एपिसोड की शुरुआत में चिन्मय ईशान से सवि के बारे में बात करेगा वहीं ईशान सवि के घर जाएगा दूसरी तरफ ईशान सुमन से मिलेगा और उसकी मदद करेगा ईशान सुमन को अपने केबिन में रुकने की परमिशन देगा दूसरी ओर ईशान सवि से मिलेगा वहीं सवि ईशान से वहां आने की वजह पूछेगी जिसपर वो उसे बोलेगा कि उसे उसकी याद आ रही थी ईशान सवि के ख्यालों में खोया हुआ नजर आएगा दूसरी ओर भंवर पाटिल ईशान के खिलाफ अरेस्ट वारंट लेकर जाएगा वहीं पाटिल ईशान को अरेस्ट करके पुलिस स्टेशन लेकर जाएगा