एपिसोड की शुरुआत में ईशान सवि से मिलेगा जहां वो उसे चाय बनाने के लिए बोलेगा दूसरी तरफ ईशान सवि से आए उसके रिश्ते के बारे में पूछेगा जिस पर सवि उसे अपने काम से मतलब रखने के लिए बोलेगी सवि ईशान को चाय बनाकर देगी वहीं ईशान सवि की चाय को फेंक देगा और वहां से चला जाएगा दूसरी ओर भंवर पाटिल सवि और ईशान के खिलाफ प्लान बनाएगा वहीं पाटिल सवि को देखने आए लड़के को सुपारी देकर पिटवा देगा और ईशान का नाम लगा देगा भंवर पाटिल ईशान को जेल में बुलाएगा वहीं सवि और ईशान एक-दूसरे से बहस करते नजर आएंगे