एपिसोड की शुरुआत में ईशान के सामने भंवर पाटिल की सच्चाई आएगी वहीं ईशान सवि को अपने ऑफिस में मिलने के लिए बुलाएगा सवि ईशान के ऑफिस जाएगी जहां वो ईशान संग बिताए पुराने पलों को याद करेगी वहीं ईशान और सवि का एक प्यार भरा मोमेंट देखने को मिलेगा दूसरी तरफ ईशान सवि को भंवर पाटिल के बारे में बताएगा साथ ही वो उसे भंवर पाटिल को लेकर अलर्ट करेगा दूसरी ओर ईशान और रीवा की शादी की डेट फिक्स हो जाएगी वहीं ईशान सवि के बारे में सोचता हुआ नजर आएगा दूसरी ओर ईशान सवि को देखने जाएगा वहीं सवि ईशान की बातों को याद करेगी