कितने करोड़ के मालिक हैं गोंविदा नेटवर्थ जानकर हो जांएगे हैरान गोविंदा ने अपने फिल्मी करियर में खूब नाम और पैसा कमाया है एक्टर अपनी एक फिल्म के लिए 5 से 6 करोड़ रुपए की फीस चार्ज करते हैं गोंविदा के मुंबई में 2 आलिशान घर हैं जिनकी किमत 16 करोड़ रुपए है गोविंदा के खुद के होटल और रिसॉर्ट के बिजनेस भी हैं वे रियलिटी शो जज करने के लिए भी लाखों रुपए वसूलते हैं वे ब्रांड एंडोर्समेंट से भी मोटी रकमा कमा लेते हैं गोंविदा के पास लग्जरी कार कलेक्शन भी है और उन्होंने रियल इस्टेट में भी काफी इनवेस्टमेंट की हुई है कई रिपोर्ट्स के मुताबिक गोंविदा हर साल 16 करोड़ तक कमा लेते हैं उनकी कुल नेटवर्थ 150 करोड़ रुपए बताई जाती है