ऋतिक रोशन के पास है ये डिग्री

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: instagram/hritik roshan

ऋतिक रोशन ने मुंबई से पढ़ाई की है

Image Source: instagram/hiritk roshan

उन्होंने बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल से 12वीं तक की शिक्षा ग्रहण की है

Image Source: instagram/hritik roshan

उसके बाद मुंबई के ही सिडेनहैम कॉलेज से कॉमर्स में स्नातक किया है

Image Source: instagram/hritik roshan

उनकी स्कूल लाइफ काफी परेशानियों भरी रही थी

Image Source: instagram/hritik roshan

उनके दाएं हाथ में दो अंगूठे थे और उन्हें बोलने में भी परेशानी होती थी

Image Source: instagram/hritik roshan

इस वजह से उनके क्लासमेट्स उन्हें चिढ़ाते थे

Image Source: instagram/hritik roshan

ऋतिक रोशन ने मात्र 6 साल की उम्र में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट बॉलीवुड में डेब्यू किया था



फिल्म 'आशा' में एक्टर जीतेंद्र कुमार के साथ डांस करने के बदले में उन्हें 100 रुपये मिले थे

Image Source: instagram/hritik roshan

तब उन्होंने उस अमाउंट से 10 हॉट व्हील कार खरीदी थीं

Image Source: instagram/hritik roshan