मोहित रैना किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं छोटे पर्दे के मशहूर शो देवों के देव महादेव से मोहित रैना को खास पहचान मिली एक्टर ने लॉर्ड शिवा के रोल में जिस तरह अपने अभिनय का हुनर दिखाया है उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता मोहित रैना एक ऐसे अभिनेता हैं जिन्होंने महादेव के किरदार को निभाया नहीं बल्कि जिया है आइए आपको बताते है कि मोहित रैना को टीवी सीरियल में ये किरदार कैसे मिला मोहित रैना ने रणवीर अल्हाबादी को एक इंटरव्यू दिया और इस इंटरव्यू में उन्होंने अपने इस रोल को लेकर खुलकर बात की एक्टर ने कहा कि महादेव की भूमिका मेरे लिए हमेशा से खास थी और रहेगा साथ ही उन्होंने इसके पीछे की कहानी भी बताई एक्टर ने कहा मेरे पिता जी बहुत बड़े शिव भक्त थे और उनकी तुलना में मैं थोड़ा कम था हालांकि देवों के देव महादेव टीवी सीरियल से जिस दिन मुझे कंफर्मेंशन मिला ठीक उसी दिन मेरे पिता जी दुनिया को अलविदा कह कर चले गए बता दे इस किरदार को निभाने के लिए एक्टर ने अपना वजन बढ़ाया और फिट दिखने के लिए जिम में कड़ी मेहनत की मोहित रैना ने इस बात का भी खुलासा किया की उन्होंने 1000 दिन तक महादेव की भूमिका को छोटे पर्दे पर निभाया