साउथ की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर खूब नोट छापती हैं और इन्ही फिल्मों में से एक फिल्म बाहुबली भी है बाहुबली मूवी ने कामयाबी के नए कीर्तिमान तो रचे ही साथ ही प्रभास के करियर को भी पीक पर पहुंचा दिया इस फिल्म के बाद एक्टर का नाम फिल्म हिट होने के गारंटी माना जाने लगा जिसके बाद डायरेक्टर्स भी प्रभास के नाम पर बड़ा दांव खेलने से नही चूके साउथ के डायरेक्टर राधा कृष्ण कुमार ने भी बाहुबली की सक्सेस को लेकर एक बिग बजट मूवी बनाई डायरेक्टर ने इस मूवी को इस उम्मीद से बनाई कि शायद वो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी के झंडे गाड़ देगी हालांकि इसका उल्टा हुआ और फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई डायरेक्टर राधा कृष्ण कुमार ने इस फिल्म को नाम भी राधे श्याम दिया था ये फिल्म एक बहुत बड़े बजट से तैयार हुई थी प्रभास की इस फिल्म को बनने में 300 करोड़ रुपए खर्च हुए थे इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत ही मशक्कत करने के बाद 177 करोड़ रूपए की कमाई की