साउथ के सुपरस्टार हैं राम चरण राम चरण ने साल 2012 में करोड़पति बिजनेसवुमन उपासना से शादी की थी राम चरण और उनकी पत्नी उपासना ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया कपल ने इंटरव्यू में बताया कि उनकी शादी को बारह साल हो चुके हैं शादी होने के बाद कपल की लाइफ में कई दिक्कतें आईं एक टाइम ऐसा था जब दोनों ने रिश्ता खत्म करने का सोचा लेकिन बाद में फिर साथ मिलकर इस रिश्ते को बनाया भी और निभाया भी उपासना ने कहा कि मेरे लिए किसी स्टार से शादी करना काफी मुश्किल रहा क्योंकि मुझे उनके तौर तरीकों के बारे में नहीं पता था लेकिन मैं गर्व महसूस करती हूं कि मैं आज के समय में उनकी परछाई हूं बता दें उपासना और राम दोनों ही पैरंटहुड पीरियड को काफी एन्जॉय कर रहे हैं