टीवी शो गुम है किसी के प्यार में दर्शकों का पसंदीदा शो है इस शो में मानसी को देखा गया था इस शो में मानसी ने ईशान की मां का किरदार निभाया था इस किरदार को दर्शकों ने खूब पसंद किया इस शो से अचानक मानसी साल्वी का किरदार खत्म हो जाने पर लोग मेकर्स को खूब ट्रोल कर रहे हैं साथ ही इस सीरियल का ट्रैक अब दर्शकों को उबाऊ लग रहा है लोगो को समझ नहीं आ रहा है कि मेकर्स किस दिशा इस शो को आगे बढ़ाने वाले हैं बता दे इस शो से ईशा उर्फ मानसी का रोल खत्म कर दिया गया है क्योंकि मेकर्स सारा फोकस अक्का साहेब पर करना चाहते हैं ईटाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार मानसी साल्वी जनवरी के फर्स्ट वीक तक शूट के लिए आई थीं