अमिताभ बच्चन जया बच्चन और रेखा हिंदी सिनेमा के तीन बड़े सितारे हैं

70 और 80 दशक में ये तीनों सिनेमा पर राज करते थे

ये वो दौर था जब रेखा और अमिताभ के रिश्तों को लेकर खबरें आती थीं

इसी वजह से रेखा और अमिताभ ने 1981 के बाद साथ काम करना छोड़ दिया

2008 में जब जया से रेखा और अमिताभ के साथ काम करे को लेकर सवाल किया गया

तो जया ने जवाब दिया की मुझे कोई आपत्ति नहीं है

लेकिन दोनों साथ में काम करेंगे तो काम से ज्यादा सनसनी फैलेगी

रेखा और जया ने फिल्म सिलसिला के बाद साथ काम करना बंद कर दिया

साल 1973 में जया बच्चन और अमिताभ ने शादी की थी

दोनों इंडस्ट्री के मजबूत जोड़ियों में से एक हैं