एपिसोड की शुरुआत में रूही और अरमान तार को सुलझाते नजर आएंगे

जहां अभिरा आ जाएगी और दोनों को तार सुलझाकर देगी

वहीं दूसरी तरफ फूफा- सा कृष को वीजा ऑफिस जाने के लिए कहेंगे

कृष वीजा वाली सारी बात अरमान और अभिरा को बताएगा और सॉल्यूशन मांगेगा

वहीं अभिरा कृष और अरमान को आइडिया देगी जिसपर कृष मान जाएगा

अभीरा को फूफा सा और अरमान का झगड़ा याद आएगा और वो फूफा सा को मनाने के लिए कस्टर्ड बनाएगी

वहीं दूसरी तरफ मनीष और स्वर्ण अक्षरा को याद करते हुए नजर आएंगे

अभिरा कस्टर्ड लेकर फूफा सा के साथ घर जाने लगेगी और तभी रूही अभिरा को रोक देगी और उसे फूफा सा के घर नहीं जाने देगी

लेकिन अभिरा रूही की कोई बात नहीं मानेगी तब रुही जबरदस्ती करेगी और इस चक्कर में अभिरा को धक्का लग जाएगा

जिसपर रूही अभिरा से माफी मांगेगी और अभिरा बिना कुछ बोले कमरे में चली जाएगी

वहीं दूसरी तरफ अरमान अभिरा की चोट पर मरहम लगाएगा और अभिरा नॉर्मल हो जायेगी

फिर अभिरा और अरमान के बीच बहस होने लगेगी जिसपर रूही बीच में आ जाएगी.

तभी अभिरा रूही को उनके बीच में टांग अड़ाने के लिए मना करेगी और दोनों के बीच बहस शुरू हो जाएगी