एपिसोड की शुरुआत में अभिरा अक्षरा की फोटो जोड़ते हुए नजर आएगी

जहां अरमान अभिरा को गले लगाएगा

दूसरी तरफ मनीष स्टूडियो में जाकर अक्षरा के फोटो के बारे में पता लगाएगा

अभिरा भी उसी स्टूडियो अक्षरा की फ्रेम का पता लगाने जाएगी

दूसरी तरफ मनीष अक्षरा के जन्मदिन पर उसके लिए पूजा रखवाएगा

अभिरा अपनी मम्मा को याद करते हुए बर्थडे विश करेगी

जहां अरमान नूडल्स का केक बना कर लाएगा

मनीष मंदिर में अक्षरा के नाम की पूजा करवाएगा और उसका गाया हुआ भजन बजाएगा

वहीं भजन सुन अपनी मम्मा को याद करेगी अभिरा

अक्षरा की फोटो देख रूही को आएगा गुस्सा

वहीं अभिरा के लिए सरप्राइज प्लान करेगा अरमान